Bihar Election 2025: "नीतीश के चेहरे का किया जा रहा इस्तेमाल... रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में", मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी
Wednesday, Oct 29, 2025-03:50 PM (IST)
Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए की। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में एनडीए सरकार में सिर्फ एक चेहरा हैं, लेकिन "रिमोट कंट्रोल" भाजपा के हाथ में है, जिसका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।
नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में- Rahul Gandhi
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है।" राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को बर्बाद करने" का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे बताओ तुम्हारे फोन के पीछे क्या लिखा है? मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सारे छोटे-मोटे कारोबार बर्बाद कर दिए हैं। जहां देखो, मेड इन चाइना लिखा है। हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनें और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिले। हमें ऐसा ही बिहार चाहिए।
वहीं, इस दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि वह पलायन को खत्म करना चाहते हैं और "अपराध मुक्त" बिहार बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा।

