Bihar Election 2025: ‘बिहार की लड़ाई NDA से', बोले प्रशांत किशोर, तेजस्वी पर भी कसा तंज
Wednesday, Oct 29, 2025-02:36 PM (IST)
Bihar Election 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को मधेपुरा में आयोजित सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार की आगामी राजनीतिक लड़ाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) पर तीखा हमला बोला और राजद को जनता की तकलीफों का जिम्मेदार ठहराया।
राजद एक एक्सपायर दवा की तरह- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने कहा कि,‘अब जनता तय करे, क्या वे बिहार में जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं या जन सुराज का समर्थन कर नई व्यवस्था बनाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि राजद एक एक्सपायर दवा की तरह है, जिसने पिछले 15 वर्षों में लोगों का कोई इलाज नहीं किया है, बल्कि अपहरण और रंगदारी जैसी घटनाओं से प्रदेश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव के एक कथित वादे का भी उल्लेख किया और कहा कि यदि तेजस्वी यह कह सकते हैं कि हर घर को सरकारी नौकरी देंगे तो सत्ता में आने के 20 महीने बाद ऐसा नहीं कर पाने पर इस्तीफा दे देंगे।
सभा में प्रशांत किशोर ने जन सुराज की घोषणाओं के व्यावहारिक लाभों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि 14 तारीख को जन सुराज की व्यवस्था बनती है तो छठ के समय बिहार आए बच्चों को वापस नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि, ‘अगर आप अपने बच्चों की पीठ से मजदूरी का बस्ता हटाना चाहते हैं तो जन सुराज के बस्ता छाप पर ही वोट करें।‘

