Bihar Election 2025: NDA के घोषणा पत्र पर लालू यादव का तंज, बोले- इनका सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार!

Saturday, Nov 01, 2025-01:41 PM (IST)

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को पटना में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया। एनडीए के इस घोषणा पत्र पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार!- Lalu Yadav
लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "जिन लोगों को अपना घोषणा पत्र पढ़ने तक के लिए समय नहीं है वो लोग उस घोषणा पत्र को लागू कर ही नहीं सकते। उनका इतिहास और वर्तमान ये सिद्ध भी कर चुका है इसलिए जनता अब संकल्प ले चुकी है कि महागठबंधन के प्रण को चुनेंगे , जनता की तेजस्वी सरकार लायेंगे। एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार!

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें रोजगार, औद्योगिक निवेश, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के व्यापक विकास की श्रृंखला में 20 ठोस ‘संकल्पों' की घोषणा की गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि यह देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन हमें एकता, विकास और संकल्प की भावना की याद दिलाता है। राजग बिहार को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static