Bihar Election 2025: बिहार में 1 नवंबर से ही मतदान शुरू, घर बैठे ही वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग वोटर करेंगे मतदान

Saturday, Oct 25, 2025-03:53 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में 6 नवंबर नहीं, बल्कि 1 नवंबर से ही मतदान (Bihar Election 2025) शुरू होने जा रहा है। दरअसल, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग वोटर 1 व 2 नवंबर को घर बैठे मतदान कर सकेंगे। कटिहार जिला प्रशासन ने दिव्यांग वोटरों को यह बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने ऐसे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा होम वोटिंग (Home Voting) की व्यवस्था की है। 

कौन कर सकेगा घर से वोट?

यह सुविधा केवल उन मतदाताओं को दी जा रही है जिन्होंने मतदाता प्रारूप-12 (Form 12D) भरकर जमा किया है। इस प्रक्रिया में मतदाता के घर जाकर निर्वाचन दल उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे। 

होम वोटिंग की तिथि और समय

होम वोटिंग की सुविधा 1 नवंबर और 2 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। होम वोटिंग को लेकर प्रखंडवार मतदान दल गठित किया गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, यदि पहली बार टीम पहुंचने पर मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं, तो दूसरी विजिट का समय सूचित किया जाएगा। हालांकि, दो बार अनुपस्थित रहने पर मतदान दल दोबारा नहीं आएगा। 

निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा 

इसके अलावा चुनावी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी श्रेणी के कर्मी भी डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मिरचाईबाड़ी (कटिहार) में पोस्टल बैलेट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया है। यहां विधानसभा वार कुल सात काउंटर तथा अन्य जिलों के कर्मियों के लिए एक अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं। 

कर्मचारी वर्ग के लिए मतदान की तिथियां 

कटिहार जिले के कर्मी: 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक
अन्य जिलों से आए कर्मी: 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर
समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static