Bihar Election 2025: "चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाए... आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते", सीवान में गरजे अमित शाह
Friday, Oct 24, 2025-04:20 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को सीवान में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने शहाबुद्दीन का नाम (Amit Shah in Bihar) लेकर आरजेडी (RJD) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाए कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
अमित शाह ने कहा, "... 20 साल तक ए-श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन, जिसके खिलाफ लगभग 75 मामले, दो जेल की सजा, तिहरे हत्याकांड, एक SP पर हमला... उसने एक व्यवसायी के बेटों को तब तक तेजाब में नहलाया जब तक उनकी खाल नहीं उतर गई। सीवान के बहादुर लोगों ने शहाबुद्दीन के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया... शहाबुद्दीन के बेटे को खुद लालू प्रसाद यादव ने रघुनाथपुर से टिकट दिया है... अब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के शासन में, चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाए कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।"
14 नवंबर को दिवाली मनाएगा बिहार- Amit Sha
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "बिहार सही मायने में दिवाली 14 नवंबर को मनाएगा, जब लालू के पुत्र को चुनाव में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका है। बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

