विपक्ष के हंगामे के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र को दी ये चेतावनी

Thursday, Nov 28, 2024-04:38 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में गुरुवार को कुछ सदस्यों के व्यवस्था के अनुरूप नहीं बैठने के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सदस्य भाई वीरेंद्र के ट्रेजरी मेज के करीब पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्थान पर बैठने की कोशिश से बने अराजक माहौल और हंगामे के बाद सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन के बीच में आकर शोरगुल करने और अराजकता फैलाने के बीच लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र की हरकत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें डांटा और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भाई विरेंद्र और अराजकता उत्पन्न करने वाले अन्य सदस्यों को मार्शल द्वारा सदन से बाहर करने का आदेश दिया। सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही दोपहर 12.06 बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले प्रश्नकाल के बाद जब सूचीबद्ध विधायी कार्य शुरू हुए तो राजद सदस्य आलोक मेहता ने कुछ सदस्यों की ओर इशारा किया, जो निर्धारित व्यवस्था के अनुसार नहीं बैठे थे और उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया। हालांकि, अध्यक्ष ने घोषणा की कि सभी सदस्यों को व्यवस्था के अनुसार बैठना होगा। 

मेहता द्वारा उठाए गए मुद्दे के समर्थन में विपक्ष के अन्य सदस्यों ने अपने स्थानों से शोर मचाया और बाद में सदन के बीच में आ गए। अध्यक्ष ने सदस्यों से सदन में व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने और हंगामा जारी रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static