Bihar Mutual Teacher Transfer: म्यूचुअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स हो जाएं तैयार, आज दोपहर 3 बजे खुलेगा पोर्टल
Wednesday, Aug 06, 2025-12:33 PM (IST)

Bihar Mutual Teacher Transfer: बिहार के हजारों शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। आज म्यूचुअल ट्रांसफर का पोर्टल खुलने जा रहा है। ये पोर्टल एक महीने से ज्यादा वक्त तक खुला रहेगा। तो अगर आप भी शिक्षक हैं और म्यूचुअल ट्रांसफर के इंतजार में थे, तो अब देर न करें... पोर्टल आज दोपहर तीन बजे खुलेगा और 10 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। इसमें पिछली बार छूट गए शिक्षकों को मौका मिलेगा।
बता दें कि राज्य में अबतक 17,242 शिक्षकों को उनकी इच्छा के अनुसार उनके पसंदीदा स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग की आपसी सहमति (म्युचुअल) नीति से तबादले के तहत सभी समूह के शिक्षक एक ही कैटेगरी यथा नियमित से नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक, एक विद्यालय अध्यापक से विद्यालय अध्यापक और एक ही विषय जैसे गणित से गणित, भौतिक शास्त्र से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र से रसायन शास्त्र इत्यादि के हैं। शिक्षा विभाग की इस तबादला नीति में कहा गया है कि जो भी शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं, वे ई-शिक्षाकोष में लॉग इन कर अपने जिले में स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों की सूची देख सकते हैं। वे अपने विषय और कैटेगरी के स्थानांतरण के इच्छुक पूरे पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, जिला की सूची भी देख सकेंगे।