Bihar Weather Alert Today:बिहार में आज गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी
Wednesday, Aug 06, 2025-09:11 AM (IST)

Bihar Weather Alert Today:बिहार में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर बिहार के सात जिलों-सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका और जमुई में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है।
वहीं आज सुबह 6:23 बजे से लेकर 9:30 बजे के बीच लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय और खगड़िया के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने Yellow Alert in Bihar जारी किया है।
राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों जैसे पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में भी आज मौसम बिगड़ सकता है। इन इलाकों में Thunderstorm with Lightning in Bihar और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
हालांकि, दूसरी ओर राजधानी पटना और दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में Monsoon Weak in South Bihar रहने के संकेत हैं। कुछ स्थानों पर हल्की या सामान्य बारिश हो सकती है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। अनुमान है कि गुरुवार से एक बार फिर पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश का दायरा बढ़ेगा।
राज्य में बीते 24 घंटों में कई जगह अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक Civic Rainfall in Siwan में 90.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा मधुबनी में 75.6 मिमी, नालंदा में 74.8 मिमी, कटिहार में 71.4 मिमी, पूर्णिया और बक्सर में 67.6 मिमी, पटना के बेलछी में 65.8 मिमी, सहरसा में 65 मिमी, रोहतास में 58.02 मिमी और भभुआ में 57.2 मिमी बारिश हुई है।
राज्य का Highest Temperature in Gopalganj दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी पटना में भी पारा 4 डिग्री तक उछल गया और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। Bihar Temperature Update Today के मुताबिक, राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रहा।