बिहार में प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही, फर्जी डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर किया किशोर का ऑपरेशन...मौत

Sunday, Sep 08, 2024-12:33 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले के एक प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर 15 साल के किशोर का ऑपरेशन किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गए है।

मोबाइल फोन पर यूट्यूब देख कर कर रहा था पेट का ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीराजपुर गांव स्थित गणपति सेवा सदन का है। बताया जा रहा है कि मोतीराजपुर गांव स्थित गणपति सेवा सदन नाम के निजी अस्पताल का चिकित्सक अजीत कुमार पुरी, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोलू (15) के पेट का ऑपरेशन मोबाइल फोन पर यूट्यूब देख कर कर रहा था। ऑपरेशन के दौरान मरीज की स्थिति खराब होने पर वह स्वयं ही मरीज और उसके परिजनों को एम्बुलेंस से लेकर पटना जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उक्त मरीज की मौत हो गई। इसके बाद उक्त चिकित्सक और एम्बुलेंस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

छापेमारी कर रही पुलिस
वहीं, इस मामले की सूचना परिजनों ने गड़खा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static