प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ की पहली किश्त जारी
Wednesday, Mar 05, 2025-11:38 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख परिवारों को पहली किश्त के रूप में 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अण्णे मार्ग स्थित 'संकल्प' से माउस क्लिक कर यह राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की।
7.90 लाख परिवारों को मिलेगा नया घर
ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, सितंबर 2024 में 2.43 लाख का लक्ष्य मिला था, जिसे जनवरी 2025 में बढ़ाकर 7.90 लाख किया गया। योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 1.20 लाख रुपये तीन किश्तों में मिलते हैं। केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% राशि देती है।
100 दिनों में मिलेगा पूरा लाभ
आज प्रत्येक लाभार्थी को 40,000 रुपये की पहली किश्त दी गई है। अगले 100 दिनों में इन्हें 80,000 रुपये और मिलेंगे। साथ ही, मनरेगा के तहत 22,050 रुपये की मजदूरी और 12,000 रुपये शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे। इस तरह प्रत्येक लाभुक को कुल 1,54,050 रुपये प्राप्त होंगे।
पहले भी जारी हो चुकी है राशि
07 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री 1.05 लाख लाभुकों को 420 करोड़ की पहली किश्त दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री का निर्देश: लाभुकों को मिले त्वरित लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा, "योजनाओं का लाभ लाभुकों को बिना किसी परेशानी के मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।" उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को बधाई देते हुए योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिलों से डीएम और लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।