Pawan Singh News: 'पावर स्टार' पवन सिंह लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, सियासी हलचल तेज; BJP को लेकर कही ये बात
Wednesday, Mar 05, 2025-01:25 PM (IST)

Bihar Assembly Elections: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
मेरी जीत से ज्यादा हार की चर्चा- Pawan Singh
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ जाकर 2024 में काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में जीत नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी हार की हो रही है। भाजपा (BJP) में शामिल होने के सवाल पर पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि आने वाले समय में सबकुछ पता चल जाएगा। पवन सिंह शाहाबाद के किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
पत्नी भी चुनाव लड़ने का कर चुकी हैं ऐलान।। Assembly Elections
गौरतलब हो कि हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में उतरने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यदि जनता जनार्दन का सहयोग, आशीर्वाद एवं पार्टी मुझपर विश्वास जताती है तो मैं अवश्य ही चुनाव लडूंगी। हालांकि ज्योति सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी और किस विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा।