Khel Gyan Utsav 2025: सारण डिवीजन फाइनल्स में एलबीएस हाई स्कूल बगौरा के छात्रों की शानदार जीत, प्रीलिम्स में बना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

Friday, Apr 04, 2025-10:15 PM (IST)

छपरा: शुक्रवार को छपरा स्थित भिखारी ठाकुर ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में “मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025” के अंतर्गत इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता के सारण डिवीजन फाइनल्स का आयोजन किया गया। इसमें सारण, सिवान और गोपालगंज की कुल 9 टीमों ने भाग लिया। लिखित प्रीलिम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छह टीमों ने ऑन-स्टेज क्वालिफायर राउंड में प्रवेश किया। फाइनल राउंड में छात्रों ने खेल ज्ञान और त्वरित निर्णय क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बगौरा के अमित कुमार प्रसाद और प्रियांशु कुमार ने विजेता बनकर न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि प्रीलिम्स राउंड में 25 में से 22 अंक हासिल कर अब तक के दरभंगा, तिरहुत और सारण डिवीजनल फाइनल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया।

कन्या मध्य विद्यालय, अमनौर की आकांक्ष कुमार और आदर्श कुमार की टीम रनर-अप रही, जबकि द्वितीय रनर-अप का खिताब विशेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज, छपरा के आकाश कुमार और वैभव कुमार की जोड़ी ने प्राप्त किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर जिलाधिकारी सारण अमन समीर (भा.प्र.से.), डीडीसी यतीन्द्र पाल (भा.प्र.से.), एसडीएम लक्ष्मण तिवारी (भा.प्र.से.), एनडीसी रवि प्रकाश, डीपीओ प्रियंका कुमारी और कला एवं संस्कृति विभाग की प्रतिनिधि विभा रानी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का उद्देश्य छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता, जिज्ञासा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता का अगला, यानी चौथा डिवीजनल मुकाबला, 7 अप्रैल 2025 को भागलपुर प्रमंडल में आयोजित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static