DSP की डांट से बिगड़ी हालत… फल विक्रेता को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद बवाल

Saturday, Mar 08, 2025-07:10 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा बवाल हो गया। घण्टाघर चौक पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले फल विक्रेता को ट्रैफिक डीएसपी ने इतनी कड़ी फटकार लगाई कि उसे दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालात बेकाबू होते देख पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआवजे का लिखित आश्वासन देकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया।

क्या है पूरा मामला?

घटनास्थल भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र का घण्टाघर चौक है, जहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। इसी दौरान फल विक्रेता महेंद्र साव को ट्रैफिक डीएसपी ने कड़ी फटकार लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि अधिकारी ने गाली-गलौज भी की और लाठी लेकर दौड़ाया। इस घटना के तुरंत बाद महेंद्र साव को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

सड़क पर प्रदर्शन और आगजनी

महेंद्र साव की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया। स्थानीय दुकानदारों और फल विक्रेताओं ने घण्टाघर चौक से स्टेशन जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर शव रखकर हंगामा किया और टायर व लकड़ियां जलाकर विरोध जताया।

प्रशासन का हस्तक्षेप और मुआवजे का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर विधायक अजित शर्मा, एसडीओ धनंजय कुमार और डीएसपी अजय चौधरी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की। आखिरकार, प्रशासन ने स्टांप पेपर पर उचित मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static