सारण जिले के 22 थाना प्रभारियों के वेतन पर रोक, SSP ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है वजह...
Friday, May 23, 2025-02:11 PM (IST)

Bihar News: बिहार में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के 22 थाना प्रभारी के वेतन पर रोक लगा दी है।
अपराधियों की संपत्ति जब्ती में लापरवाही पर गिरी गाज
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के दो अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया था। समय-समय पर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में थाना प्रभारियों की बैठक में भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देने के साथ ही पत्राचार भी किया था।
इन थाना प्रभारियों के वेतन पर लगी रोक
सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारियों के इस मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना प्रभारी, दरियापुर थाना प्रभारी, खैरा, नगरा, बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर, दाउदपुर, जनता बाजार, गौरा, अमनौर,भेल्दी, मकेर, तरैया, इसुआपुर, पहलेजा, हरिहरनाथ, नयागांव, दिघवारा, परसा, अकिलपुर डेरनी के थाना प्रभारी के वेतन पर रोक लगा दी है।