गयाजी में SSP कार्यालय परिसर से शराब की सीलबंद बोतलें बरामद, मची खलबली; अब जांच के लिए SIT गठित

Thursday, May 22, 2025-08:37 AM (IST)

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार के गया जी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय परिसर से भारी मात्रा में शराब की सीलबंद बोतलें बरामद की गईं और इस सिलसिले में दो पुलिसकर्मियों को पहले हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर द्वारा विस्तृत जांच के बाद छोड़ा गया। गया जी एसएसपी ने अपने कार्यालय परिसर से शराब की सीलबंद बोतलों की बरामदगी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है। 

गया जी के एसएसपी अमित कुमार ने बताया, "एक गुप्त सूचना के आधार पर, आबकारी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मेरे कार्यालय के परिसर का दौरा किया और बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद कीं, जिन्हें दो या तीन कार्टन में छिपाकर रखा गया था। परिसर की चारदीवारी का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त पाया गया। मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।" 

एसएसपी ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को देखकर कार्यालय के अंदर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि शराब की बोतलें परिसर में कैसे पहुंचीं और ये बोतलें किसने पहुंचाईं। एसएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को विस्तृत जांच और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों की ब्रेथ एनालाइजर मशीनों से जांच की गई और नतीजे नकारात्मक आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static