22 साल से फरार चल रही थी नक्सली मीनाक्षी, STF ने ऐसे दबोचा...डायनामाइट से उड़ाया था थाना

Friday, May 16, 2025-06:56 PM (IST)

Bihar News: बिहार पुलिस और पश्चिम चंपारण पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 साल से फरार चल रही महिला माओवादी मीनाक्षी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मीनाक्षी 2003 में गोवर्धन पुलिस स्टेशन पर हुए माओवादी हमले में मुख्य आरोपी थी और कई अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल थी।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, गोवर्धन थाने के अंतर्गत चंपापुर गांव की मूल निवासी मीनाक्षी सुंदरपुर गांव में छिपी हुई थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त छापेमारी की गई और उसे बिना किसी प्रतिरोध के पकड़ लिया गया। गोबरहिया थाने के प्रभारी रामानंद प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा, "मीनाक्षी लंबे समय से वांछित आरोपियों में से एक थी। उसकी गिरफ्तारी हफ्तों की निगरानी और योजना का परिणाम है। वह वर्षों से जांच के दायरे में थी।" एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि मीनाक्षी वामपंथी उग्रवादी समूहों की एक प्रमुख सदस्य थी और उत्तर बिहार में समूह की गतिविधियों से उसके गहरे संबंध थे। उसकी गिरफ्तारी को क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "उसकी पूछताछ से माओवादी गतिविधियों में शामिल और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।" 

डायनामाइट से उड़ाया था पुलिस थाना

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद मीनाक्षी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारी अब सहयोगियों के नेटवर्क का पता लगाने और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आगे की गिरफ्तारियों की योजना बनाने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं। गौरतलब हो कि मई 2003 में माओवादियों के एक समूह ने गोवर्धन पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसे डायनामाइट से उड़ा दिया। माओवादी मीनाक्षी पर आरोप लगाया गया और उसे फरार घोषित कर दिया गया। साथ ही न्यायालय द्वारा वारंट, कुर्की और उद्घोषणा नोटिस भी जारी किया गया। इसके अलावा, 22 मार्च 2005 को लौकरिया थाने में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static