बिहार में पकड़ौआ विवाह का शिकार हुआ BPSC शिक्षक, लड़की वालों ने घर से उठाकर जबरन करवाई शादी

Saturday, Jan 13, 2024-04:38 PM (IST)

Forced Marriage: बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इस समय शिक्षक लड़के पकड़ौआ विवाह का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच जमुई जिले से एक और शिक्षक के जबरन शादी का मामला सामने आया है, जहां बीपीएससी नियोजित शिक्षक को लड़की के घर वालों ने जबरन उठा लिया और मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी। इस शादी का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल, जमुई के रहने वाले मुकेश कुमार की पुर्णिमा कुमारी नाम की लड़की से जबरन शादी हुई। जमुई के गिद्धौर में पदस्थापित बीपीएससी नियोजित शिक्षक ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि उनकी शादी जबरन हुई है, वो खुश नहीं। वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 15 की संख्या में लोग उसके कमरे में घुस आए और उसे पकड़ लिया। सभी लोग मिलकर उसे मंदिर लेकर चले आए। इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा बेहोश हो गए। 

PunjabKesari

मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है यह शादी: शिक्षक 
शिक्षक ने बताया कि जब उनकी आंख खुली तो वह मंदिर के बीचो-बीच जमीन पर पड़ा हुआ था। उसने यह भी बताया की शादी के दौरान लड़की की मांग में सिंदूर भी नहीं भरा। इसके बावजूद शादी कर दी गई। यह शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है और जबरदस्ती शादी कराई गई है, इसलिए इस शादी को नहीं मानता। हालांकि इस मामले में पुर्णिमा कुमारी ने कहा कि 2015 से वो मुकेश के साथ रिश्ते में थी। लेकिन जब उसे नौकरी मिल गई तो उसका व्यवहार बदल गया और उसने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। वहीं मामले में गिधोर के एसएचओ ब्रज भूषण सिंह का कहना है कि उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। 

PunjabKesari

क्या होता है पकड़ौआ 
बता दें कि बिहार में 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह का चलन शुरू हुआ। यह एक ऐसा विवाह है, जिसमें शादी के लायक लड़के का पहले अपहरण कर लिया जाता है और फिर डरा धमका कर उससे शादी की जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static