ढलती उम्र..लड़खड़ाते कदम...लेकिन हौसला अभी भी कायम, 76 साल की आयु में BA की पढ़ाई कर रहे बिहार के अनंत शर्मा

Friday, Jul 11, 2025-02:14 PM (IST)

Bhagalpur News: उम्र ढल गई...कदम लड़खड़ा रहे, लेकिन अभी हौसला नहीं टूटा। यह कहानी है बिहार के अनंत शर्मा की जो 76 साल की उम्र में BA की पढ़ाई कर रहे हैं। वह परीक्षा देने के लिए लड़खड़ाते कदमों से कॉलेज पहुंचते हैं और पूरे कॉलेज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। 

अनंत शर्मा ने डिग्री हासिल करने की ठानी 
दरअसल, 76 वर्षीय अनंत शर्मा भागलपुर के रहने वाले हैं और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में स्थित इग्नू सेंटर में बुजुर्ग छात्र हैं। वह इन दिनों बीए की परीक्षा दे रहे हैं। अनंत शर्मा परीक्षा देने के लिए वह हर दिन लड़खड़ाते कदमों से कॉलेज पहुंचते हैं और अब युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। अनंत शर्मा ने डिग्री हासिल करने की ठानी है।

अनंत शर्मा को को लेकर एग्जाम सेंटर में मौजूद इग्नू के कोऑर्डिनेटर भवेश कुमार ने कहा कि जब हमने उन्हें देखा तो हम भी हैरान हो गए। वह काफी बुजुर्ग हैं और उन्हें पैदल चलने में तकलीफ भी होती है। लेकिन हम उन्हें परीक्षा में सम्मान से बैठाते हैं। भवेश कुमार ने कहा कि अनंत की इच्छा है कि वह पढाई कर के परीक्षा दें। वह खुद को जिंदा रखने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static