"भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करेगी भाजपा सरकार", पटना में राजद-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

3/10/2024 9:37:48 AM

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि बिहार में नवगठित राजग (NDA) सरकार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) द्वारा कथित तौर पर संरक्षित भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक समिति का गठन करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर घपला-घोटाला करने वाली पार्टियां होने का आरोप लगाया। 

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एकमात्र लक्ष्य अपने-अपने बेटों को क्रमशः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। शाह ने पटना के पालीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पिछड़ा, अतिपिछडा महासम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अभी-अभी मोदी जी आए थे, उन्होंने देश भर में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। मगर मोदी जी को बिहार की जनता की ओर से एक विशेष बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव जी सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।'' 

भू-माफियाओं के खिलाफ समिति बनाएगी बिहार सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने ही परिवार का सम्मान किया। लालू जी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जीया।'' शाह ने आरोप लगाया, ‘‘मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबाए रखा और जब संसद में पेश हुई, तब राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया जबकि भाजपा ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन गई है। भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। हमारी डबल इंजन सरकार एक समिति गठित करेगी और जिन लोगों ने भी गरीबों की भूमि कब्जा की है, उनके खिलाफ यह कमेटी कठोर कार्रवाई करेगी। उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static