Bihar Election 2025: तेजस्वी को 'जननायक' बताने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान, बोले- '...अभी टाइम लगेगा'
Wednesday, Oct 29, 2025-12:43 PM (IST)
Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के साथ राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को 'जननायक' बताने पर राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने आपत्ति जताई है। उन्होने कहा कि अभी उन्हें जननायक बनने में वक्त लगेगा।
तेजस्वी को अभी जननायक बनने में समय लगेगा- Abdul Bari Siddiqui
आरजेडी महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने कहा कि तेजस्वी यादव को अभी जननायक बनने में समय लगेगा। क्योंकि वो लालू यादव की विरासत हैं। वह उनकी राह पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के बाद राजद के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें तेजस्वी यादव को 'बिहार का नायक' (जननायक) के रूप में बताया गया। वहीं, तेजस्वी को ‘जननायक’ बताने पर एनडीए ने भी आपत्ति जताई है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

