Bihar News: औद्योगिक उड़ान भरने को तैयार है हाजीपुर, जल्द ही 1001 करोड़ की लागत से होगा इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण

Saturday, Feb 22, 2025-05:27 PM (IST)

Bihar News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि हाजीपुर अब औद्योगिक उड़ान भरने को तैयार है।

1001 करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही इंडस्ट्रियल पार्क का होगा निर्माण- Chirag

चिराग पासवान ने शुक्रवार को अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि हाजीपुर के विकास के लिए नित दिन संकल्पित। अब औद्योगिक उड़ान भरने को तैयार है हाजीपुर। हाजीपुर में लगभग 1001 करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही इंडस्ट्रियल पार्क (Industrial Park) का निर्माण होगा। जिससे स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डबल इंजन सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध- Chirag Paswan

मंत्री ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की डबल इंजन वाली सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static