Nalanda Bus Accident: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी यात्रियों से भरी मिनी बस, एक की मौत, 12 से अधिक घायल

Saturday, Feb 22, 2025-11:14 AM (IST)

Nalanda Bus Accident: बिहार में नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत (one person died) हो गई तथा 12 से अधिक लोग घायल (Injured) हो गए।

पुलिस (Bihar Police) सूत्रों ने बताया कि बस पर सवार लोग चिकसौरा के पभेड़ी से हिलसा बाजार जा रहे थे। इस दौरान चिकसौरा मोड़ पर बस को रोककर चालक और खलासी बस से उतर कर यात्रियों को बिठाने लगा। तभी अचानक बस आगे की ओर चलने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। इस घटना में बस पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए।  

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के निवासी 52 वर्षीय सत्येंद्र प्रसाद थे। वे अपने गांव बांसविगहा रामनगर मठपर से हिलसा आ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static