बिहार में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 बच्चों सहित 7 की मौत
Monday, Mar 18, 2024-10:00 AM (IST)
खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर बारात से लौट रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 बच्चों सहित 7 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके का है, जहां एनएच- 31 पर बारात से लौट रही एसयूवी और ट्रेक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ और लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों और बिठला गांव में कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पसराहा थाना पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इस बाबत गोगरी के एसडीपीओ रमेश कुमार ने फोन पर बताया कि अभी पहली प्राथमिकता हादसे में घायल 4 लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।