बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, महिला-बच्चे समेत 4 लोगों की मौत; ऑटो के उड़े परखच्चे

Sunday, Mar 09, 2025-10:18 AM (IST)

Sitamarhi Road Accident: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने यात्रियों से भरे ऑटो (Auto) में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ऑटो के ऊपर पूरी तरह चढ़ गया, जिससे चार की लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं टेंपों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

ट्रक चालक मौके से फरार ।। Sitamarhi Road Accident

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 के बरियारपुर और कांटा चौक के बीच की है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक बॉर्डर स्थित सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रहा टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपों ट्रक के नीचे आ गया, जिससे ऑटो सवार चार लोगों के मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

PunjabKesari

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश 

वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी राम कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। आक्रोशित लोग सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static