बिहार में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत...गांव में पसरा मातम

Sunday, Jun 01, 2025-11:15 AM (IST)

Motihari News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई।        

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राशमंडल गांव के रहने वाले पांच बच्चे तेज गर्मी से बचने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से सभी डूबने लगे। बच्चों को डूबता हुआ देखकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान राशमंडल गांव निवासी कृष्णा साह के पुत्र अजीत कुमार (07), धर्मेन्द्र साह की पुत्री मनीषा कुमारी (12) एवं रमेश साह के पुत्र छोटु कुमार (08) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों  के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static