तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी में से एक हीरे की अंगूठी बरामद

Friday, Aug 02, 2024-01:08 PM (IST)

पूर्णिया: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड मामले में पूर्णिया पुलिस ने वैशाली और पश्चिम बंगाल कलियाचक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूटी गई एक प्लेटेनियम गोल्ड की हीराजड़ित अंगूठी, एक खून लगी टी शर्ट और अन्य सामान बरामद किया है।

बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र का रहने वाला मो.सनाउल शेख कटिहार के मनिहारी होते हुए पश्चिम बंगाल भाग निकला था जबकि बेउर जेल में बंद चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के भाई कुंदन ने अपने भाई प्रिंस के कहने पर बदमाशों को पैसे इंतजाम करवाए थे। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले सभी अपराधियों ने शहर में बतौर किराएदार के रूप में रहकर प्लानिंग की थी। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील किया कि यदि वह अपने मकानों में किसी नए किराएदार को रखते हैं तो इस संबंध में निश्चित ही वेरिफिकेशन और तहकीकात कर लें। 

अब तक आधा दर्जन अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड मामले में सात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था जिसका जिक्र पूर्णिया DIG विकास कुमार कर चुके हैं। पुलिस ने इन दो गिरफ्तारियों के साथ अब तक आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी हैं और घटना के सफ्ताह भर से अधिक का समय बीत जाने के बाबजूद पुलिस के हाथ लूटी गए करोड़ों के ओरनामेंट्स में कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं आई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static