Purnia News: तालाब में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, किशोरी को बचाने की कोशिश में किशोर भी डूबा
Tuesday, Jul 30, 2024-12:05 PM (IST)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
एक को बचाने के क्रम में दूसरा गहरे पानी में गया
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के गोआसी पंचायत के आदमपुर वार्ड 1 की है। मृतकों की पहचान आदमपुर वार्ड 1 निवासी मो. सोहराब के पुत्र कोनेन रजा (15 वर्ष) और मो. इम्तियाज की पुत्री खुशी खातून (14 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान किशोरी का पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। किशोरी को डूबता देख किशोर उसे बचाने के लिए पानी में कूदा और कुछ ही देर में वो भी पानी में डूब गया। दोनों को डूबता देख स्थानीय गोताखोर उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे। मगर जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतक किशोर-किशोरी के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।