IPL 2025: बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी बने IPL के सबसे युवा खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

Tuesday, Nov 26, 2024-02:42 PM (IST)

जेद्दा/पटना: बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए, जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा। नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई। राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा।

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे। सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके पदार्पण से पहले विवाद हो गया था, जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जायेंगे। सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है, इस पर उन्होंने कहा था,‘‘ 27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा।'' उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए।

समस्तीपुर के रहने वाले है सूर्यवंशी
जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया, जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static