हैदराबाद के एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार के 11 श्रमिकों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

3/23/2022 3:23:50 PM

 

हैदराबाद/पटनाः तेलंगाना के भोईगुड़ा में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से बिहार के 11 श्रमिकों की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

PunjabKesari
हैदराबाद के एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार के 11 श्रमिकों की मौत पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये बहुत दुखद है। वहां से उन लोगों को यहां पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सब कुछ किया जाएगा, राज्य सरकार की तरफ से परिवार को 2 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
PunjabKesari
वहीं तेलंगाना के सीएम केसी राव ने सिकंदराबाद के बोइगुडा टिम्बर डिपो में लगी आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
PunjabKesari
हैदराबाद के गांधी नगर एसएचओ मोहन राव ने कहा कि आग बुझाने के लिए डीआरएफ मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण शॉक सर्किट हो सकता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static