बिहार में भीषण गर्मी का कहर: लू लगने से 14 लोगों की मौत, मरने वालों में 10 मतदान कर्मी भी शामिल

Friday, May 31, 2024-05:32 PM (IST)

पटनाः बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से कई जाने भी जा चुकी हैं। बिहार आपदा विभाग ने हीट वेव से मरने वालों की पुष्टि की है। आपदा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया हीट वेव से पूरे बिहार में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 मतदान कर्मी शामिल है, जबकि 4 अन्य लोग थे। 

आपदा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक भीषण गर्मी/लू से कुल 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिसमें 10 चुनाव कर्मी एवं 4 अन्य व्यक्ति शामिल हैं। मृतकों में भोजपुर जिला में 5 चुनाव कर्मी, रोहतास जिला में 3 चुनाव कर्मी, कैमूर जिला में 1 चुनाव कर्मी तथा औरंगाबाद जिला में 1 चुनाव कर्मी एवं 4 अन्य व्यक्त्ति शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
PunjabKesari
बता दें कि बीते बुधवार को बिहार में बड़ी संख्या में बच्चे और अध्यापक लू और गर्मी की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया खूब वीडियो वायरल हुए। उसके बाद बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 8 जून तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static