कटिहारः विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, दो जख्मी

Wednesday, Jul 26, 2023-04:27 PM (IST)

 

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक की मौत हुई हैं जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।

घटना कटिहार जिले के बारसोई की है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के अनुसार फायरिंग में एक की मौत हुई हैं जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं इस घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बन गया है।

बता दें कि एसपी कटिहार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। इसके अतिरिक्त तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static