Chaibasa News: झारखंड में जंगली हाथी बना सीरियल किलर, 9 दिन में 19 लोगों की निगल गया जिंदगी; दहशत में ग्रामीण

Friday, Jan 09, 2026-11:27 AM (IST)

Chaibasa News: झारखंड में जंगली हाथी लोगों की जान के पीछे पड़ गए हैं। आए दिन हाथी के हमले में लोगों की जान जा रही है। यहां जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे लोग दहशत में रहने के लिए मजबूर हैं। वहीं, बीते 9 दिनों में चाईबासा में हाथी के हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई।

घरों के अंदर भी सभी दहशत में हैं
गौर करने की बात ये है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद हाथी को नियंत्रित करने में वन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई है। गश्ती दल, माइकिंग और पटाखों के सहारे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि रात और दिन में हम अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। घरों के अंदर भी सभी दहशत में हैं।

जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं
लगातार हो रही मौतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने, प्रभावित गांवों में सुरक्षाबलों की तैनाती और हाथियों के स्थाई पुनर्वास की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static