पाकिस्तान से झारखंड लाए जा रहे हथियार, बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत से उच्च स्तरीय जांच कराने का किया आग्रह

Friday, Oct 24, 2025-05:34 PM (IST)

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य और देश के अन्य हिस्सों में कुख्यात अपराधियों द्वारा ‘‘पाकिस्तान से हथियारों के आयात'' की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया।

पुलिस ने बुधवार को रांची में एक महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पाकिस्तान निर्मित तीन पिस्तौल जब्त की गईं। मरांडी ने एक बयान में कहा, "ये हथियार पंजाब के मोगा के रास्ते भारत लाए जा रहे हैं और रांची तथा देश के कई हिस्सों में व्यापारियों को धमकाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह एक खुफिया विफलता है।" पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने बुधवार को बताया था कि गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है कि हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब के रास्ते लाए जा रहे। राणा ने कहा था, "वे इन हथियारों का इस्तेमाल रांची समेत देश भर के व्यापारियों में दहशत फैलाने और उनसे जबरन वसूली करने के लिए कर रहे थे।"

मरांडी ने कहा कि राज्य भर का व्यापारी समुदाय "व्यापक जबरन वसूली और धमकी" से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, "स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि धनबाद में खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है। बोकारो, जमशेदपुर, रांची और अन्य शहरों में व्यापारी भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं। कई व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों से संपर्क नंबर हटाने पड़े हैं, जबकि कई ने धमकियों के कारण अपना कारोबार बंद कर दिया है और राज्य से पलायन कर गए हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static