राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Thursday, Oct 19, 2023-08:22 PM (IST)

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों तथा अपराह्न 02 बजे से जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। दोनों वर्चुअल बैठकों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे उपस्थित थे।

वर्चुअल बैठक में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने विगत 30 सितंबर 2023 को कांग्रेस भवन, रांची में लोकसभा संयोजकों एवं प्रभारियों की संपन्न बैठक में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों मुख्यत: संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन की पूर्णता की समीक्षा तथा अग्रणी संगठनों विभाग, प्रकोष्ठों की समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। इसके बाद लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों ने बारी- बारी से अपनी कार्यों की रिपोर्ट प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके उपरांत प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि प्रखंड, मंडल एवं पंचायत कांग्रेस कमिटी की गठन की विस्तृत जानकारी मांगी। अगर अपूर्ण है तो यथाशीघ्र उसे पूर्ण कर प्रदेश कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मीडिया एवं सोशल मीडिया हर लोकसभा समिति का गठन करना है और लोकसभा में अच्छे वक्ताओं का चयन करना, व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार करना, अग्रणी संगठनों विभागों एवं प्रकोष्ठा की कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों से चर्चा कर उनकी घोषित कमिटियों की नियुक्ति एवं सत्यापन करना।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के समन्वय से हरेक लोकसभा में कंट्रोल रूम की स्थापना सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक दिये गये निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की चुनावी सभा आयोजित करने के निमित्त कार्यक्रम निर्धारित की जा सके। वहीं, देश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला प्रभारी एवं जिलध्यक्षों की कार्यों की समीक्षा की तथा सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत स्तर तक 15 दिनों में बैठक कर उसकी प्रगतिशील रिपोर्ट आपके माध्यम से समर्पित करें। प्रभारी द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन करते हुए पंचायत स्तर तक संगठन की पूर्णता का कार्य संपन्न करना। जिन प्रखंडों में पार्टी कार्यालय नहीं है वहां 30 अक्टूबर से पहले पार्टी कार्यालय खोलना है। सभी जिला एवं प्रखंड स्तर तक मीडिया एवं सोशल मीडिया की टीम भी यथाशीघ्र गठित करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static