Vidhan Sabha Election 2024: जमुआ में बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा का चलता है सिक्का

Sunday, Oct 13, 2024-05:01 PM (IST)

जमुआ: जमुआ विधानसभा सीट गिरडीह जिले और कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। 2005 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा ने यहां से जीत हासिल की थी। केदार हाजरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंद्रिका महथा को मात दे दी थी। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में जमुआ सीट पर झारखंड विकास मोर्चा ने जीत हासिल की थी। झामुमो कैंडिडेट चंद्रिका महथा ने जमुआ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया। बीजेपी की टिकट पर केदार हाजरा ने यहां से दोबारा जीत दर्ज की और विधायक बन गए।

PunjabKesari

2019 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा ने ही जीत हासिल की है। इस बार भी यहां से बीजेपी की टिकट पर केदार हाजरा के चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा लग रही है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2019 के विधानसभा चुनाव में जमुआ सीट से बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा ने जीत हासिल की थी। केदार हाजरा 58 हजार चार सौ 68 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट मंजू कुमारी 40 हजार दो सौ 93 वोट लाकर दूसरी स्थान पर रहीं थीं तो जेवीएम कैंडिडेट चंद्रिका महथा 25 हजार आठ सौ 65 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में जमुआ सीट से बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा ने जीत हासिल की थी। केदार हाजरा ने 56 हजार 27 वोट हासिल किया था। वहीं जेवीएम कैंडिडेट सत्य नारायण दास ने 32 हजार नौ सौ 27 वोट हासिल किया था। इस तरह से केदार हाजरा ने सत्य नारायण दास को 23 हजार एक सौ वोटों से मात दे दी थी। वहीं आरजेडी कैंडिडेट बलदेव हाजरा, 23 हजार नौ सौ 99 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में जमुआ सीट से जेवीएम कैंडिडेट चंद्रिका महथा ने जीत हासिल की थी। जेवीएम कैंडिडेट चंद्रिका महथा ने 42 हजार आठ सौ 24 वोट हासिल किया था। वहीं सीपीआई(एमएल)एल कैंडिडेट सत्य नारायण दास ने 24 हजार दो सौ 97 वोट हासिल किया था। इस तरह से चंद्रिका महथा ने सत्य नारायण दास को 18 हजार पांच सौ 27 वोटों से मात दे दी थी। वहीं बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा, 19 हजार चार सौ 39 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

जमुआ सीट को बीजेपी कैंडिडेट केदार हाजरा का मजबूत गढ़ माना जाता है। 2019 में तो जमुआ सीट पर जेवीएम कैंडिडेट ने 25 हजार आठ सौ 65 वोट हासिल किया था, लेकिन अब जेवीएम तो बीजेपी का ही हिस्सा बन चुकी है। इसलिए जमुआ सीट पर जेवीएम को मिले वोट का एक बड़ा हिस्सा भी बीजेपी कैंडिडेट को ही ट्रांसफर हो सकता है। इसलिए जमुआ सीट पर इस बार भी बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static