सत्संग समारोह में जा रहे सवारियों से भरी वाहन हुई अनियंत्रित, 1 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Saturday, Jul 20, 2024-02:34 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के एन एच 19 का है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरा एक छोटी सवारी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे उक्त वाहन में सवार लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया।

घायलों के अनुसार सभी बोकारो जिले के चांस एवं चंदनक्यारी के अलग-अलग गांव से यूपी के बलिया के वृति कूट आश्रम सत्संग समारोह में भाग लेने जा रहे थे। इसी बीच निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसरी बाजार के तुरी टोला के पास एन एच 19 में बने डिवाइडर से टकरा जाने से यह घटना हुई। इस घटना में वाहन में सवार सभी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस उक्त क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static