रांची में अज्ञात अपराधियों ने 2 दोस्तों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत...एक घायल
Saturday, Sep 30, 2023-12:46 PM (IST)
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव में अपराधियों ने कल देर रात फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजेश और संदीप नाम के 2 दोस्तों पर अपराधियों ने फायरिंग की। फायरिंग में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद संदीप को आनन-फानन में रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।