चतरा: अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई बाइक, सड़क हादसे में युवक की मौत
Tuesday, Nov 24, 2020-07:00 PM (IST)

चतराः झारखंड में चतरा जिले के इटखोनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गुल्ली निवासी शिव कुमार अपने एक परिजन को छोड़ कर मुरूमदाग से देर रात वापस घर लौट रहा था। बंगला चौक के निकट एक मवेशी को बचाने के क्रम में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी सूचना पट के खंभे से जा टकराईं।
में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।