हजारीबाग में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, मौके पर दोनों ने तोड़ा दम
Saturday, Sep 06, 2025-08:45 AM (IST)

Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरही थाना क्षेत्र के पंच माधव चौक पर हुई। बरही अनुमंडल के पुलिस अधिकारी अजीत कुमार बिमल ने कहा, ‘‘टक्कर के बाद दोनों लोग मोटरसाइकिल से गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आ गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।''
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है और बरही थाने में मामला दर्ज किया गया है।