पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद

Sunday, May 28, 2023-11:16 AM (IST)

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से विशेष पुलिस दल ने खुफिया सूचना पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से 50 हजार रुपए बरामद किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से नकदी के अलावा चार नक्सल पर्चे, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गर्ग ने बताया कि नकुल सिंह (25) और सुरेन्द्र सिंह (32) मोटरसाइकिल से बासू गांव की तरफ से माधुरी जंगल की ओर आ रहे थे और इसी दौरान पुलिस टीम ने नक्सलियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि नकदी वसूली गई लेवी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static