यातायात पुलिस की करतूत! सिपाही ने बाइक सवार से Paytm के जरिए की 500 रुपये की वसूली, SSP ने किया निलंबित
Monday, Feb 12, 2024-03:14 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले से यातायात पुलिस की करतूत सामने आई है जहां यातायात सिपाही ने एक बाइक सवार से पेटीएम के जरिए 500 रुपये की वसूली की।
मामला मानगो यातायात थाना क्षेत्र का आया है। यहां बीते शनिवार को सिपाही पंकज कुमार यादव ने बाइक सवार से पेटीएम से 500 रुपये वसूली कर ली। विरोध करने पर सिपाही ने वाहन सवार को डराया-धमकाया। इसके बाद वाहन सवार ने इसकी शिकायत एसएसपी को कर दी। एसएसपी ने शिकायत की जांच डीएसपी संजय कुमार सिंह से कराई। आरोप को सत्य पाया गया।
जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं, सहायक अवर निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।