कॉल ब्लॉक नीलामी और कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ आज से 3 दिवसीय हड़ताल पर ट्रेड यूनियन

7/3/2020 12:22:41 PM

रांचीः कोल ब्लॉक की नीलामी और कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ आज से ट्रेड यूनियनों की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है जिसका असर आज राजधानी रांची में भी देखने को मिला। राजधानी रांची के सीसीएल मुख्यालय के समक्ष ट्रेड यूनियन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग मुख्यालय के मुख्य द्वार पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया और कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर जाने से रोक दिया। वहीं दूसरी तरफ वामदलों के द्वारा राजभवन के समक्ष कोल ब्लॉक की नीलामी और कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ प्रतिरोध दिवस और धरना दिया गया है। वहीं केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और ट्रेड यूनियन के हड़ताल का समर्थन भी किया।

इस दौरान हाथों में केंद्र सरकार के विरोध की तख्तियां लिए जमकर नारेबाजी भी की। इधर, यूनियन के संचालक का कहना है कि मोदी सरकार बार-बार घोषणा कर रही है कि इससे राज्य सरकारों को बहुत बड़े पैमाने पर राजस्व की प्राप्ति होगी, जो सरासर झूठ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static