देवघर में चोरों ने 2 मंदिरों में लगाई सेंध, लाखों के आभूषण चुरा हुए फरार
Tuesday, Jan 21, 2025-12:58 PM (IST)
देवघर: झारखंड के देवघर में चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से लाखों के जेवर उड़ा फरार हो गए। वहीं इस वारदात के बाद मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देवघर के मधुपुर में पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर की है। जिसमें चोरों ने सोमवार देर रात चोरी की भीषण घटना को अंजाम दे दिया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनको वारदात की जानकारी तब हुई जब रात को 2बजे अचानक नींद खुली तो पता लगा कि दोनों मंदिरों के दरवाजे खुले है और मंदिर से भगवान के पहने चांदी, सोने और रत्नजड़ित आभूषण गायब हैं। बताया जा रहा है कि आभूषणों की कीमत लगभग 25 से 30 लाख के करीब है।
इधर, घटना की सूचना पुजारी ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मंदिर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।