"PM Modi के जमशेदपुर दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह", सरायकेला में बोले चंपई सोरेन
Tuesday, Sep 10, 2024-01:20 PM (IST)
सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन बीते सोमवार की शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित गणेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे। यहां चंपाई ने भगवान गणेश के 18 फीट की प्रतिमा का दर्शन किया।
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु द्वारा चंपई को विश्वासघाती बयान पर चंपाई सोरेन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद ने शायद मेरे मार्मिक पत्र को ठीक से नहीं पढ़ा। मैंने सारी बातों को निचोड़कर पत्र के माध्यम से राज्यवासियों को समर्पित किया था। चंपाई ने कहा कि मैंने अपने पुराने घर की एक ईंट को भी नहीं छुआ है। 18 अगस्त को जारी किए गए मार्मिक पत्र का नतीजा है कि आज जन सैलाब उनके साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे पर उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर दौरे पर रहेंगे, इसके लिए लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है।
चंपाई ने हिमंता बिस्वा सरमा की तारीफ करते हुए कहा कि असम सरकार बेहतर कार्य कर रही है। वहां के आदिवासियों के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है।