सिमडेगा के गांव में बढ़ रहा चिकन पॉक्स का खतरा, टीके उपलब्ध न होने से खुद ही जड़ी -बूटी का लेप लगा रहे हैं ग्रामीण
Thursday, Mar 09, 2023-12:39 PM (IST)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में चिकन पॉक्स का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन चिंता की बात ये है कि चिकन पॉक्स का स्वास्थ्य केंद्र में टीका उपलब्ध नहीं है।
गांव में चिकन पॉक्स का बढ़ता खतरा
मामला जिले के जलडेगा प्रखंड के टिनगिन पंचायत के पियोसोकरा गांव का है। यहां गांव के कई लोगों में चिकन पॉक्स का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन इसे रोकने के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है। टीका उपलब्ध न होने की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। लोग जड़ी -बूटियों का लेप लगाकर खुद को इस बीमारी से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीण जड़ी -बूटियों का लगा रहे हैं लेप
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी है कि गांव में चिकन पॉक्स का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी टीके की उपलब्धता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। लगातार फैल रही बीमारी से लोग भयभीत हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद या उपचार नहीं मिल रहा है, जिससे लोग जड़ी -बूटियों का लेप लगाकर खुद को इस बीमारी से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।