"झारखंड के गरीबों को नहीं चाहिए PM मोदी का आवास" इरफान अंसारी बोले- चुनाव नजदीक आते ही पीएम को आ गई राज्य की याद

Monday, Sep 16, 2024-03:14 PM (IST)

रांची: बीते रविवार को हुए पीएम मोदी के जमशेदपुर दौरे पर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से हमारा विभाग लगातार केंद्र सरकार से आवास की मांग करता रहा, लेकिन हमारी एक भी बात नहीं सुनी गई।

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक है, तो प्रधानमंत्री मोदी की नींद अचानक खुली है और उन्हें गरीबों की याद आ रही है। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों और वंचितों के लिए 'अबुआ आवास' योजना शुरू कर झारखंड के गरीबों को राहत दी है। इसलिए झारखंड के गरीबों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आवास नहीं चाहिए।

डॉ. इरफान अंसारी ने आगे कहा कि जब चुनाव नजदीक है, तो प्रधानमंत्री मोदी को अचानक झारखंड की याद आ गई है और अब वे राज्य के दौरे पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हमेशा झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। भाजपा गरीबों के नाम पर साजिश रच रही है और जल्दबाजी में घोषणाएं कर रही है। 5 साल तक मोदी जी सोए रहे और उनकी नींद अब जाकर खुली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static