आतंकवादियों को धन्यवाद देने वाले मो. नौशाद के परिवार का बहिष्कार, मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता

Friday, Apr 25, 2025-12:48 PM (IST)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बुधवार को इस हमले पर बोकारो के युवक द्वारा खुशी मनाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आरोपी मो नौशाद और उसके परिवार से मुस्लिम समाज ने नाता तोड़ दिया है।

"देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं"
समाजसेवी मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि अब समाज के लोग किसी भी सुख-दुख के आयोजन में मो नौशाद के परिवार से कोई संबंध नहीं रखेंगे। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर नौशाद ने देश विरोधी काम किया है। लोगों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं। किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। भारतीय सेना हमारी है।

बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो के मो नौशाद ने आतंकवादियों को धन्यवाद दिया था। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को इस्लामिक वकील और झारखंड का बोकारो निवासी बताया है, उसने लिखा, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।'' इतना ही नहीं युवक ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा ''हर लम्हा 24 घंटे शबाना रोज पुरे साल #Pahalgam में भारी फोर्स की मौजूदगी होती है। बावजूद इसके हिंदू भाइयों का कत्ल ए आम हशतगर्द तंजीम BJP की बड़ी साजिश है। पुलवामा की तरह, मज़हबी सफ़र अमरनाथ से कब्ल यह हमला उमर अब्दुल्ला को बदनाम करने की बड़ी साजिश है।''  इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static