"विधायकी पहले ही चली जानी चाहिए थी", विधायकों को निष्कासित किए जाने पर अमर कुमार बाउरी बोले- देर आए दुरुस्त आए

Friday, Jul 26, 2024-12:07 PM (IST)

रांची: स्पीकर कोर्ट द्वारा 2 विधायकों को निष्कासित किए जाने के मामले को लेकर नेता विधायक दल अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह मामला मार्च का है और अभी जुलाई है, निष्कासन पहले ही होना चाहिए था।

"जेपी पटेल की सदस्यता पहले ही चली जानी चाहिए थी"
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जेपी पटेल 2019 में बीजेपी के चुनाव सिंबल से जीत कर विधायक बने थे। अभी मार्च में कांग्रेस की सदस्यता ली और हजारीबाग से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि अच्छा तो यही होता कि वह भाजपा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ते, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। हम लोगों ने कंप्लेन किया था उनकी सदस्यता उसी वक्त चली जानी चाहिए थी। अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, नियम का पालन किया गया।

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि नियम के अनुसार दसवीं अनुसूची को देखें तो बहस की कोई जगह नहीं है। न्याय तो देना ही चाहिए था देरी से हुआ है, लेकिन आज कानून का पालन कराया है इसके लिए धन्यवाद। वहीं मानसून सत्र को लेकर बाउरी ने कहा कि मुद्दे तो कई हैं। ये सरकार का विदाई भाषण होने वाला है तो इस सरकार ने जिन बातों को लेकर सरकार बनाई है हम लोगों ने उन बातों को याद कराना है। हमारा प्रयास होगा ये सारे विषय जनता के बीच जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static