मातम में बदलीं शादी की खुशियां, मां-भाई की मौत से अनजान दुल्हन ने सन्नाटे के बीच लिए 7 फेरे

2/2/2023 12:01:50 PM

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में बीती रात को आशीर्वाद टावर में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में सबसे ज्यादा मौत उसी घर में हुई जहां शादी थी।
PunjabKesari
पूनम देवी ने सुनी चीखने की आवाज 
दरअसल, जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वहां शादी के लिए खुशी-खुशी महिलाएं तैयार हो रहीं थी।

PunjabKesari

दुल्हन तैयार होकर होटल के लिए निकल गई थी जबकि घर की दूसरी महिलाएं भी तैयार होकर होटल के लिए जा ही रही थी कि अचानक अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर में दीये से आग लग गई जो कि 5वें फ्लोर तक फैल गई।

PunjabKesari

जिस वक्त आग लगी उस वक्त बिहार के पटना जिले से आई पूनम देवी भी शादी वाले घर में थी। वह तैयार हो रहीं थी तभी उन्हें चीखने की आवाज सुनाई दी कि आग लगी है, आग लगी है। वह भागकर कमरे से बाहर आई तो देखा कि आग लगी है। इसके बाद पूरे घर में अफरातफरी मच गई। वह नीचे उतरने की कोशिश करने लगी, लेकिन धुआं इतना था कि उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। किसी व्यक्ति ने उन्हें बचाया और चौथे तल्ला पर लेकर चल गया। पूनम ने बताया कि किसी तरह उसकी जान बच गई। उसके साथ कई महिलाएं थी। किसी तरह सभी ने अपनी जान बचाई।

PunjabKesari
सन्नाटे के बीच हुईं शादी की रस्में 
जानकारी के मुताबिक शादी में शामिल होने आए लोग इस घटना में सबसे ज्यादा मारे गए हैं, जिसमें से दुल्हन की मां-भाई, दादा-दादी समेत 14 लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं, इस भयानक हादसे से महज 500 मीटर दूर मैरिज हॉल में सन्नाटे के बीच शादी की रस्में हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static