Ranchi News: रात के 12 बजे कटना था केक, इंतजार में आंखें बिछाए बैठी थी पत्नी, एक घटना ने पल भर में मातम में बदलीं खुशियां; नए साल पर उजड़ गया सुहाग

Saturday, Jan 03, 2026-12:25 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची में गाड़ी सवार 5 युवकों ने स्कूटी सवार एक युवक को कुचल दिया। वहीं, पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। घटना जिले के बिरसा चौक स्थित पेट्रोल पंप का है।

जन्मदिन से पहले युवक की मौत 
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की देर रात 29 वर्षीय विवेक कुमार नामक युवक स्कूटी में पेट्रोल भरवाने रुका। इस दौरान पीछे से आई एक मारुति वैन (नंबर JH01BT 9669) ने उनकी स्कूटी में हल्की टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। पेट्रोल भराने के बाद विवेक ने स्कूटी एक तरफ खड़ी की और अपनी पत्नी से फोन पर बात करने लगे। तभी वैन सवार युवकों ने अचानक गाड़ी चढ़ाकर विवेक को बेरहमी से कुचल दिया। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने विवेक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिवार के सभी रात 12 बजे का इंतजार कर रहे थे
कहा जा रहा है कि 1 जनवरी को यानी नए साल पर विवेक का जन्मदिन था और घर में उनके जन्मदिन की तैयारियां चल रही थीं। विवेक केक लेकर घर लौट रहे थे। जन्मदिन के महज 4 मिनट पहले ही ये घटना हो गई और उनकी मौत हो गई। परिवार के सभी रात 12 बजे का इंतजार कर रहे थे। पत्नी भी इंतजार कर रही थी कि पति केक काटते समय वीडियो कॉल करेंगे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static